ख ख सू बिग ब्रेकिंग न्यूज़- 15 दिन की नवजात की कुएं में मिली लाश,, परिस्थितियां संदिग्ध, क्षेत्र में सनसनी..
1 min readसूरजपुर– सूरजपुर से लगे ग्राम पंचायत करंजी में देर शाम 4:00 बजे गांव वालों ने करंजी चौकी में शिकायत दर्ज कराई की कुएं में नवजात शिशु का शव दिखाई दे रहा है,, जिसके बाद जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी मौके पर अपने दल के साथ पहुंचे और 1 घंटे की मशक्कत के बाद नवजात को कुएं से बाहर निकाला,, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है..
हालांकि घर के कुंए से मिले नवजात का शव कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है,, वही घर के परिजनो के कई बाहरी रिश्तेदार पुरे घर को ही छावनी में तब्दील कर रखे है,, ऐसे में पुरे संदिग्ध परिस्थितियों के खड़े होते सवालों के जवाब के लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच कार्यवाही करने की बात कर रही है।
ADVT
VIDEO:-