ख ख सू: अत्याधुनिक सुविधाओं वाला पहला अस्पताल SRPR,, मरीजों के लिए ब्रह्मास्त्र….
1 min readसूरजपुर – नगर पालिका परिषद सूरजपुर में पहला निजी अस्पताल SRPR की सौगात पी आर ए ग्रुप के द्वारा जिले को दीया गया है,, जहा अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर मल्टी स्पेशलिटी से भरपूर इस अस्पताल में जिले के मरीजों के ईलाज की बेहतर व्यवस्था है,
एम डी मेडिसन से लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध है,, जहा चिकित्सा सुविधाओ के अभाव में जिले के मरीजो को दूसरे जिले और राज्यों के अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ता था, ऐसे में सामाजिक क्षेत्रों में आपनी अलग पहचान रखने वाले पी आर ए ग्रुप की नई अस्पताल खोलने की पहल जिले के मरीजो के लिए बेहतर ईलाज की सुविधाएं दे रहा है,,
जहा जिले के मरीजों को ईलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा,, चिकित्सक -डॉ इम्तियाज अली अहमदMD मेडिसिनडॉ सोनल दुबेस्त्री रोग विशेषज्ञसुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल का पता -SRPR मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटलपीआरए परिसरपार्वती घाट के पास,सूरजपुर
Mo 9826194545 – 9826294545
ADVT
VIDEO :-