ख ख सू: बाजार जा रहे हैं 4 लोगों की नाव पलटने से 2 लोगो की डूबने की जताई जा रही है आशंका गहरी पानी में पलटी नाव ….
1 min readसूरजपुर : जिले के प्रेमनगर के रामेश्वरनगर में नाव पलटने से पति पत्नी के मौत की आशंका है।घटना हसदो नदी के डुबान क्षेत्र में बांगो बांध की बताई जा रही है। लापता पति पत्नी के तलाश में नगर सेना व गोताखोर लगे हुए है।जहाँ हादसा हुआ है वहां पानी का तेज बहाव होने से रेस्क्यू टीम को भारी जदोजहद करनी पड़ रही है।बताया गया है कि प्रेमनगर ब्लॉक के रामेश्वरनगर पंचायत के ग्राम हरिहरपुर के चार लोग बुधवार को एक नाव से कोरबा जिले के सतपता बाजार जा रहे थे।जैसे ही गांव से निकले ही थे कि नाव अनबैलेंस हो कर पलट गई जिससे उसमे सवार चार में से दो लोग तो किसी तरह तेर कर बाहर निकल गए पर हरिहरपुर के पति पत्नी लापता हो गए।जिसकी सूचना पर सूरजपुर से नगर सेना की रेस्कयू टीम,जिसमे गोताखोर आदि शामिल है पहुची हुई है और पति पत्नी की तलाश की जा रही है।इस खबर के लिखे जाने तक दोनों का कोई पता नही लग पाया है।जहाँ यह हादसा हुआ है बताते है वहाँ गहरी खाई है जिससे बहाव तेज होने से रेस्कयू टीम को भारी जदोजहद करनी पड़ रही है। रेस्कयू टीम में संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में बीरबल गुप्ता,बृजबिहारी, धीरेंद्र महेश, शिवनारायण, किर्शना, नेम साय, तुलेश्वर व धन साय आदि शामिल है।जो लापता है उनके नाम शरवन व श्याम बाई बताए गए है।