ख ख सू ब्रेकिंग : नारी शक्तियों ने दिखाया दम, छः सूत्रीय मांगों को लेकर एन एच किया जाम,,यातायात हुआ बाधित,,, घण्टो तक बने रही जाम की स्थिति..
1 min readसूरजपुर :- सूरजपुर में आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने रैली निकाल कर एन एच43 मार्ग को एक घण्टे तक जाम कर दिया,, दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बीते 2 फरवरी से नियमितकरण समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है,,
ऐसे में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एन एच 43 मार्ग को एक घण्टे तक जाम कर प्रदर्शन किया ,,वही कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप प्रदर्शन बन्द किया,,
वही प्रदर्शनकारि मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन जारी रखने की बात करते नजर आए,,प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे,,,
1.आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय किए जाने तक सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में घोषित नर्सरी शिक्षक पर बैठाए और कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल दिया जाय।
2. आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रिक्त पद पर शत प्रतिशत एवं कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर शतप्रतिशत पदोन्नति दिया जाय एवं विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन किया जाय।
3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूलों में प्रायमरी शिक्षक का दर्जा एवंवेतन दिया जाय।
4 मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं आगनबाड़ी कार्यकर्ता के बराबर समान काम का समान वेतन दिया जावे एवं कैश कार्यकर्ताओं को आंगनबाडी कार्यकर्ता पद परसमाहित किया जाय।
5 आंगनबाडी कार्यकताओं को 5 लाख रूपये एवं सहायिकाओं को 3 लाख रुपये रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि दिया जाय और मासिक पेंशन, ग्रेच्यूटी व समूह बीमा योजना लागू किया जाय।
6.प्रदेश स्तर में आगंनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदो को तत्काल भरा जाय और पोषण ट्रेक और अन्य कार्य के लिये जब तक मोबाइल नेट चार्ज नही दिया जाता तब तक मोबाईल पे कार्य का दबाव न दिया जाए।
तो वहीं धरना स्थल पर मौजूद रहे जिले के एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार संजय राठौर , कोतवाली टीआई प्रकाश राठौर यातायात प्रभारी ब्रिज किशोर पांडे वह अन्य पुलिसकर्मियों ।