ईट मारकर तोड़ा कार का शीशा क्या है मामला पढ़िए खबर …
1 min readSarfaraz Ahmed
कोरिया
चिरमिरी शहर के पोंड़ी क्षेत्र में स्थित जी.एम. कॉम्प्लेक्स कॉलोनी में बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पोंड़ी ब्रांच के मैनेजर राज कुमार राजन केर के बाहर पार्क की हुई उनकी कार को बुरी तरह हानि पहुंचाया गया है।
घटना की सम्पूर्ण जानकारी का विवरण देते हुए बैंक मैनेजर राज कुमार राजन के द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.07.2022 दिन गुरूवार की आधी रात करीबन 2-4 बजे के बीच इस सम्पूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है, जिस पर आस पास रहने वाले उनके पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई, मगर उनके कथित बयान के अनुसार, उन्हें कार के कांच के टूटने फूटने की कोई भी आवाज नहीं आई, ना ही किसी तरह का शोर हुआ, साथ ही साथ जिस वक़्त यह पूरा मामला घटित हुआ, उस वक्त समस्त घरों में कुलर की आवाज़ को भी एक तरह का कारण स्वरूप माना जा रहा है जिससे किसी को कोई भनक तक नहीं लगी, ना ही इससे पहले कभी उस कॉलोनी में पहले कभी ऐसी घटना हुई थी।
गाड़ी का जायजा लेने पर पता चला कि गाड़ी के सामने फ्रंट कांच पर पास रखें ईंट से प्रहार किया गया है, जिससे कि कांच चकनाचूर हो चुका, गंभीर रूप से दरारें भी आई हैं, जिसके पश्चात पीछे के कांच को भी पूरी तरह तोड़ कर अलग किया गया, और गाड़ी में रखे हेड रेस्ट को निकाल लिया गया, सामने डिस्प्ले सिस्टम पर भी किसी पत्थर से उसे हानि पहुंचाया गया, ऑक्सीमीटर को खींच कर ले जाएगा, साथ ही साथ गाड़ी की स्टेपनी को भी ले जाया गया, यहां तक कि गाड़ी के समस्त कागज़ातों, जिसमें गाड़ी के ऑरिजिनल आर.सी. भी थे, घटना स्थल से समस्त कागज़ात भी गायब हैं, बाहर की तरफ भी गाड़ी के बॉडी में चोंट पहुंचाया गया है, गाड़ी के कुछ सामानों को भी इस पास ही फेंक दिया गया था, मगर जिस ईंट से कांच पर प्रहार किया गया, अज्ञात लोगों द्वारा उस ईंट को सामने बोनट के उपर रख दिया गया था।
सुबह करीबन 5-6 बजे के बीच बैंक मैनेजर को इस घटना का ज्ञात हुआ, जिसके बाद उनके निवास स्थल के निकट पुलिस थाना पोंड़ी में इसकी सूचना दी गई, थाना प्रभारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, इस मामले में पुलिस थाना पोंड़ी द्वारा पंचनामा कर कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस घटना के आरोपियों की पतासाजी भी शुरू कर दी गई है।
गाड़ी मालिक राज कुमार राजन से पुछताछ करने पर उन्होंने इस मामले को आपसी रंजिश बताते हुए स्पष्ट किया है और शक के दायरे में भी कुछ लोगों का नाम लिया गया है, जिसकी जांच पुलिस थाना पोंड़ी द्वारा क जा रही है, जिस तरह गाड़ी पर हमला हुआ है, इस बात से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह प्रथम दृष्ट्या आपसी रंजिश में अंजाम दी गई घटना है, जिसकी छानबीन में पोड़ी पुलिस की टीम लगी है।