दो लोगो की मौत से पसरा मातम, दम घुटकर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी,,,,
1 min read
सूरजपुर– सूरजपुर के रामानुजनगर थाना क्षेत्र मे दो मजदुरो कि निर्माणाधीन सेफ्टिक टैंक मे कार्य करने के दौरान मौत हो गई,,दरअसल सोमवार शाम को रामानुजनगर थाना मार्ग के पियुरी चौक के पास एक निजि सेफ्टिक टैंक निर्माण का काम चल रहा था,,जहां पंपापुर निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाला रघुनाथ और मजदुर मदन राम दोनो निर्माणाधीन सेफ्टीक टैंक कि सेटरींग प्लेट खोलने के लिए टैंक के अंदर घुसे और दम घुटकर दोनो कि मौत हो गई,,जहां जहरीली गैस से मौत कि आशंका है,, वही साथी मजदुरो को जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगो को बताया गया,,,और सेफ्टीक टैंक से दोनो को बाहर निकाला गया,,जहां दोनो के शव को आज पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

फिलहाल रामानुजनगर पुलिस जांच मे जुटी हुई है,, वही खंड चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि टैंक में मिथेन जैसी गैस के कारण भी दम घुट सकता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।