ख ख सू: ग्रामीणों का आक्रोश, भूमिगत कोयला खदान को चार दिनों से किया बंद, श्रमिक संगठन भी आंदोलन की कर रहे तैयारी,,,
1 min readसूरजपुर-सुरजपुर के एस ई सी एल भटगांव के शिवानी भूमिगत कोयला खदान को बंशीपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने बीते चार दिनों से बन्द कराकर कोल उत्पादन ठप कर दिया है,, दरअसल कोयला खदान के लिए बंशीपुर गांव के 221 ग्रामीणो का 443 एकड़ भूमि को एस ई सी एल ने दस साल पहले अधिग्रहित किया था ।
ऐसे में नौकरी और मुआवजा नही मिलने से ग्रामीण परेशान है,,जहा ग्रामीणो की भूमि को अधिग्रहण करने के कारण शासकीय योजनाओं का भी लाभ ग्रामीणो को नही मिल रहा ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणो ने चार दिनों से शिवानी खदान को बन्द कर कोल उत्पादन को ठप कर दिया एस ई सी एल प्रबन्धन द्वारा कोई पहल नही करने के कारण शिवानी खदान में कार्यरत लगभग दो हजार कर्मचारियों के सामने विस्थापित होने की समस्या भी बने हुए है,, वही अब क्षेत्र के पांच श्रमिक सन्गठन भी धरने पर बैठने की चेतावनी दे दिए है ,,
लिहाजा एस ई सी एल प्रबंधन के लिए अब दोहरी चुनौती खड़े होते नजर आ रही है ।