ख ख सू : सूरजपुर नगर पालिका के एन एच 43 मार्ग में वाहन पार्क करना पड़ेगा महंगा,, दो दर्जन वाहनों पर हुई कार्यवाही,,
1 min read![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/06/Picsart_23-06-28_14-30-37-735-1024x1024.jpg)
सूरजपुर – नगर पालिका सूरजपुर के एन एच 43 मार्ग और भैयाथान मार्ग में आए दिन बेतरतीब वाहन पार्किंग से यातायात व्यवस्था बदहाल बने रहती है,, जिससे नगर वासी बेहद परेशान रहते हैं।
ऐसे में इन मार्गो में दुकानों के बाहर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस एक्शन मोड में है जहा मुख्य मार्ग में नो पार्किंग में खड़े दो दर्जन चार पहिया वाहनों को लॉक कर कार्यवाही की गई,, जहा यातायात प्रभारी बिरजू पांडे ने बताया कि नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,, ऐसे में लोगो से नो पार्किंग में वाहन ना लगाने की अपील भी करते नजर आए ।