ख ख सू : अनोखा नकलची मुन्ना भाई को रंगे हाथों महाविद्यालय प्रबंधन ने पकड़ा ,, परीक्षा के दौरान नकल के तरीके जान आप भी हो जाएंगे हैरान.. देखिए वीडियो….
1 min read
सूरजपुर :- सूरजपुर के पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान अनोखे तरीके से नकल करते एक परीक्षार्थी को रंगे हाथो पर्यवेक्षक ने पकड़ा है, जिसके खिलाफ महाविद्यालय के साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी पहल की जा रही है, दरअसल बी ए प्रथम वर्ष के समाज शास्त्र के विषय की परीक्षा के दौरान एक छात्र शातिराना तरीके से नकल कर रहा था,, जहा छात्र पहले विषयो के परीक्षा के दौरान पूरक उत्तरपुस्तिका को छिपाकर घर ले जाता था और दूसरे विषय के परीक्षा की प्रश्नों के उत्तर लिखकर मुख्य परीक्षा के उत्तरपुस्तिका में जोड़ देता था,, ऐसे में समाजशास्त्र के विषय की परीक्षा के दिन चोरी किए गए पूरक उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिखकर लाया और मुख्य उत्तर पुस्तिका के साथ संलग्न करने लगा, इसी दौरान पर्यवेक्षक ने रंगे हाथो पकड़ लिया जहा अब महाविद्यालय प्रबंधन नकलची छात्र के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही में जुटा हुआ है।
ADVT VIDEO:-

