पंडाल में बैठे स्टाफ को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई बस क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर…
1 min readमहासमुंद
हादसा उस वक्त हुआ, जब विधानसभा घेराव के लिए जाने वाले शिक्षकों को रोकने के लिए पुलिस की टीम की चेकिंग चल रही थी.
जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर एनएच 53 पर घोडा ब्रिज के आगे पंडाल लगाकर राजस्व कर्मी, पुलिस अमला वाहन जांच कर रहा था।
सरायपाली से रायपुर जा रही रायल बस को रोका गया। इसकी जांच की जा रही थी, तभी पीछे से रेत भरे हाइवा ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस आगे बढ़ी और सामने खड़े व पंडाल में बैठे स्टाफ को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई। घटना में वाहन का कांच टूटते से तीन यात्रियों को सामान्य चोट आई, जबकि दो राजस्व स्टाफ और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें एक प्रधान आरक्षक एस भारद्वाज की स्थिति नाजुक होने के कारण रायपुर रिफर किया गया है। जबकि शेष का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।