ख ख सू: ये मैडिकल यूनिट बन रही वरदान, मौसमी बीमारियों से लेकर कई बीमारियों के मरीजों तक खुद पहुंच रही मेडिकल यूनिट, योजना बन रही मिसाल, आज वार्ड 3 के लोगो को मिलेगी लाभ,,,
1 min readसूरजपुर – नगर पालिका परिषद सूरजपुर मे मुख्य मंत्री योजना के अंर्तगत मुख्य मंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन सूरजपुर जिला मे किया जा रहा है,, जिसमे मौसमी सर्दी खासी, हाथ पैर दर्द, सर दर्द , शुगर, बीपी, शरीर में खुजली, दाद जैसे समस्या व अन्य बीमारियों का नि शुल्क जांच कर दवा दिया जाता है।
जहा इसमें 41 प्रकार के लैब टेस्ट की भी सुविधा दिया गया है , वही 4 नवंबर को नगर पालिका सूरजपुर के वार्ड क्रमांक – 2 महगांवा में शिविर का आयोजन किया गया था,, जिसमे मेडिकल यूनिट ने कुल 126 मरीजों का नि शुल्क जांच किया , साथ ही 120 मरीजों को दवा दिया गया , वही 66 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया है ।
ऐसे में इस मैडिकल यूनिट के द्वारा बीते 1 मई से अब तक कुल 268 कैंप का संचालन किया गया है जिसमे 16250 मरीजों का जांच किया गया है,3940 का लैब टेस्ट और 12500 मरीजों को सेवा का लाभ मिला है । ऐसे में मिसाल बनती योजना की मैडिकल यूनिट आज नगर पालिका सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 3 में पहुंचेगी, जहा सुबह 8 बजे से 3 बजे तक वार्डवासियों को निशुल्क इलाज का लाभ मिलेगा ।