ख ख सू : शहरी इलाकों के लिए ये पहल बन रहा वरदान, गरीब मरीजों को मिल रहा मुफ्त इलाज,,
1 min readसूरजपुर जिले के स्लम एरिया में मिल रहा है हजारों लोगों को फायदा मुख्यमंत्री के स्लम स्वास्थ्य योजना से,,,,
सूरजपुर – सूरजपुर जिले में यूं तो मौसमी बीमारी बहुत ज्यादा है। ऐसे में गरीब मरीजों के लिए अस्पताल पहुचना भी चुनौती रहती है,, वही अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को विशेष तौर पर शुरू किया है, जिससे कि जो लोग स्लम एरिया में रहते हैं जिन लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती है समय पर उन लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण लिए लाभदायक होगा।
आपको बता दें कि इस वाहन में लैब भी मौजूद है, जिसमे 42 प्रकार की बीमारियों की जांच होती है बीमारियों के हिसाब से मरीजों को मेडिसिन या उनका इलाज इसी गाड़ी के अंदर किया जाता है।
जो लोग हॉस्पिटल पहुंच नहीं पाते या जाना नहीं चाहते उन लोगों के लिए यह वाहन बेहद लाभदायक साबित हो रही है।
यह वाहन तीन एरिया को कवर करती है बिश्रामपुर, सूरजपुर, प्रेमनगर जिसमे शामिल है,,जहा निर्देश अनुसार गाड़ियां जाती हैं ज्यादातर गाड़ियां किसी मैदानी क्षेत्र या फिर गार्डन जैसे क्षेत्र में खड़ी की जाती है,, जहां पर लोगों को आने में कोई तकलीफ ना हो ।
अब तक इस योजना के तहत 6000 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा चुकी है,,ऐसे में यह योजना बेहद कारगर साबित हो रही है,
वही इस मेडिकल यूनिट में डॉ पारुल वानखेड़े के साथ फार्मासिस्ट आयुषी साहू, लैब टेक्नीशियन प्रेम सोनवानी, नर्स अनिता , सहयोगी विक्की कुमार, और इंचार्ज रेणुका बंजारे का अहम भूमिका है,,जो इस योजना को स्लम एरिया में सफल बनाते नजर आते है।
Video:-