इस धनतेरस , दीपावली, ड्रायफ्रूट्स फैंसी बॉक्स के विशाल रेंज,,मिठाई के क्षेत्र मे बंसल स्वीट्स की जिले मे अलग पहचान…
1 min read
SURAJPUR:- यहां शुद्ध देसी घी की मिठाइयों के लिऐ छत्तीसगढ़ में मसहुर सूरजपुर जिले की एक मात्र प्रतिष्ठान बंसल स्वीट्स विगत 18 वर्षो से मिठाइयों कि गुणवत्ता को लेकर अपनी अलग पहचान बनाए रखने में सफल रहा है ,,यहां की मिठाइयां जिले के साथ साथ पुरे प्रदेश में लोगो को रास आ रही है ।
बंसल स्वीट्स के संचालक निखिल अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस , दीवाली की सारी त्यारी पूरी कर ली है निखिल अग्रवाल ने बताया हमारे यहां शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां, स्पेशल ड्राईफ्रूट्स एवं नमकीन की भरपूर रेंज उपलब्द है ।
हमारी महसूर मोतीचूर लड्डू , काजू कतली, मूंगदाल बर्फी , चंद्रकला , गोंदलड्डू, बेसनलडडू, मिल्केक , कलाकंद, बालूशाही , सोनपापड़ी, डोडा बर्फी , स्पेशल पिन्नी, काजू के विभिन्न मिठाईयां तथा स्वयं की डेयरी से उपलब्ध दुग्ध से बनी शुद्ध खोए व छेना से बनी मिठाइयां उपलब्ध है
साथ ही स्वीट्स गिफ्ट पैक , तरह तरह की नमकीन के भरपूर रेंज , और स्पेशल ड्रायफ्रूट्स गिफ्त पैक की विशाल रेंज फैंसी बॉक्स के साथ उपलब्ध है ..!!