ख ख सू ब्रेकिंग न्यूज़ : मालवाहक ट्रेन से कटकर गई युवक की जान मोहल्ले में मातम का माहौल ….
1 min read![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/03/Picsart_23-03-02_15-30-22-641-1-1024x1024.jpg)
सूरजपुर:- नगर सीमा से लगे ग्राम सरनापारा में आज मालवाहक ट्रेन से टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक नगर के मिश्रागली का 23 वर्षीय शिव प्रसाद देवांगन पिता महेश देवांगन बताया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान करा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया है।
बताया गया है की मृतक शिव प्रसाद रेलवे पटरी पर बैठा हुआ था इसी दौरान मालवाहक ट्रेन आ गई जिसके चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत जो गई।
तो वही इसकी जानकारी रेलवे के गार्ड ने सूरजपुर कोतवाली के टीआई को दी थी जिसके बाद टीआई ने अपने स्टाफ को मौके पर जानकारी प्राप्त करते ही रवाना कर दिया। जहां पुलिस विभाग के एसआई गजपति मिर्रॆ व प्रधान आरक्षक इशित बहरा मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान कर उसे जिला अस्पताल लाया गया।