ख ख सू – चोरी ख़बर पर पेट्रोलिंग टीम कर रही थी जाँच,,अज्ञात पिकअप वाहन ने 03 पुलिसकर्मियों को ठोका, हुआ फ़रार,, एक आरक्षक गम्भीर CCTV फ़ुटेज वायरल…
1 min read![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-09_19-56-03-026-1024x1024.jpg)
![Google News](https://sf.ezoiccdn.com/ezoimgfmt/nwnews24.com/wp-content/uploads/2022/06/google-news.png?ezimgfmt=rs:200x55/rscb1/ng:webp/ngcb1)
सूरजपुर 9 अगस्त 2023
सूरजपुर के अम्बिकापुर बनारस हाइवे मार्ग में स्थित चंदौरा थाना में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां पिक-अप वाहन ने एक एएसआई समेत तीन आरक्षकों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. जिसमे एक आरक्षक गंभीर घायल हो गया जिसे अम्बिकापुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/08/1001783946-1024x573.jpg)
दरअसल चंदौरा थाना को सुबह चार बजे सूचना मिली थी, जिसके तहत हाइवे मार्ग में चंदौरा चौंक में एक ए एस आइ और तीन आरक्षक वाहन चेकिंग में लगे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध पिक-अप वाहन को जब पुलिस रुकवाने लगी तब वाहन रफ़्तार बढ़ाते हुए आरक्षक को घसीटते हुए ठोकर मार फरार हो गया।
जिसमे आरक्षक घायल हो गया,,हलाकि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर सघन खोजबीन की जा रही है,,