ख ख सू बिग ब्रेकिंग: कचरे में फेका नवजात शिशु,, ग्रामिणो ने बचाया,, चल रहा ईलाज,, जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
EC AMIR PATHAN
सूरजपुर – सूरजपुर के चेंद्रा पुलिस चौकी क्षेत्र में कचरे के ढेर में एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया,, दरअसल करौटी गांव में खुले मैदान में कचरे के ढेर में ग्रामीणों ने एक नवजात के रोने की आवाज सुनी,, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल नवजात को साफ सफाई कर दूध पिलाया और प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेंद्रा में लेकर आए जहां नवजात के ईलाज में स्वास्थ्य कर्मी जूट गए,, वही चेंद्रा पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।