ख ख सू Big NEWS: मजदूरी के नाम पर बंधक बनाये गए नाबालिगों को,,, कर्नाटक से बाल संरक्षक इकाई की टीम ने रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा,,,
1 min readसूरजपुर – सूरजपुर में बाल संरक्षण इकाई की टीम ने चार नाबालिग मजदूरों को कर्नाटक राज्य से घर वापस लाने में सफलता हासिल किया है,, दरअसल प्रेमनगर क्षेत्र से एक दलाल के द्वारा चार नाबालिक लडको को छत्तीसगढ़ में ही अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर कर्नाटक राज्य ले जाया गया,, जहा एक बोरवेल मशीन मालिक के पास मजदूरी के लिए भेज दिया,, ।
जहा इन मजदूरों के साथ आए दिन मारपीट किया जाता था,, और मजदूरी भी नहीं दिया जाता था,, ऐसे में बंधक बनने की स्थिती से चारो नाबालिग भाग कर एक जंगल में छिप गए और पास के ही एक गांव से फोन के माध्यम से संपर्क किया,, जिसके बाद परिजनो ने सूरजपुर के बाल संरक्षण इकाई की टीम से संपर्क किया ।
वही जिले की टीम ने कर्नाटक के टीम से संपर्क कर मजदूरों का लोकेशन बताने पर वहा की टीम ने मजदूरों को रेस्क्यू कर बाल आश्रम ले गए जहा एक माह बाद सूरजपुर के चार और एक कोरबा के मजदूर के वेरिफिकेशन कर सूरजपुर लेकर आए और एक मजदूर को कोरबा और चार मजदूर को सूरजपुर के बाल संरक्षण इकाई के पास पेश किया गया,, जहा से सभी को उनके परिजनो को सौंप दिया गया,, जहा बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बताया की सक्रिय दलालों के कारण भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर दूसरे राज्य ले जाया जाता है जिनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।