ख ख सू : गेयर लिवर में फंसे पैर को कटर मशीन से निकाला बाहर 2 घंटे करते रहे लोग मदद पहुंचा युवक अस्पताल…
1 min readसूरजपुर 7 अगस्त 2023
जिला मुख्यालय सूरजपुर में थाना चौक पर बाइक और कार एक दूसरे से टकरा गए जहां बाइक सवार दुर्घटना में जख्मी हो गया।इसी बीच तेज वर्षा हो रही थी जिस वजह से युवक पानी में पूरी तरह भीग चुका था वह उसके साथी ने आने जाने वाले लोगों से मांगी मदद जिस आने जाने वाले लोगों ने रोड के किनारे लाकर मानवता दिखाते हुए सड़क के किनारे पहुंचा दिया।
कहां का रहने वाला था युवक….
दरअसल ग्राम शर्मा निवासी विक्रम सिंह अपने पिता को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया था जहां शाम 7 बजे के अपने मित्र के साथ खाना पहुंचाने अस्पताल आ रहा था,, तभी अचानक थाना चौक के पास विपरीत दिशा से आती कार ने बाईक को टक्कर मार दी।जिससे बाईक सवार युवक का पैर गेयर लीवर में फंस गया ।
गेयर लिवर से कैसे निकाला युवक का पैर …..
जहां युवक की स्थिति देख लोगों का हुजूम जम गया था उस जगह पर मौके पर मौजूद दुकानदार से लेकर राहगीर सभी लोग उस युवक की मदद करना चाह रहे थे जहां कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा ग्राइंडर मशीन से घंटों मशक्कत के बाद गेयर लिवर में फंसे पैर को सुरक्षित गियर लीवर को कटर मशीन से काटकर गाड़ी से अलग किया गया।
साथी मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन से हॉस्पिटल लाया गया ।जहां युवक के पैर से गैस लीवर निकाल एडमिट कर लिया गया,,वहीं युवक की हालत अब बेहतर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की अहम भूमिका,,
घायल बाइक सवार को बचाने के 2 घण्टे की मशक्कत करने वालो ,युवक को सड़क से किनारे लाने में व मशीन कटर से युवक के पैर को सुरक्षित बाहर निकालने की, जब्बार उल हक नवापारा, गोलू कसेरा बाजार पारा, अफरोज, शिवा स्टील, भोला ऑटो पार्ट्स, की अहम भूमिका रही,, इन लोगो ने मानवता का एक बेहद सुंदर मिसाल दिया आज के दौर पर।