सगाई की खुशियां मातम में बदली: कुएं में गिरने से बहन की मौत, मासूम बच्चे को सुरक्षित निकाला गया!
1 min read
सूरजपुर। भाई की सगाई में शामिल होने आई बहन और उसका दो वर्षीय बच्चा एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। खेत की ओर किसी काम से बाहर निकली महिला कुएं को नहीं देख पाई और अपने बच्चे के साथ उसमें गिर गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह दुखद घटना बसदई इलाके के जूर गांव में हुई, जहां परिवार सगाई समारोह में शामिल होने पहुंचा था।
अचानक हुआ हादसा, मच गया हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की उम्र 25 वर्ष की थी जो अपने भाई की सगाई में शामिल होने के लिए गांव आई थी। समारोह के दौरान वह किसी काम से बाहर निकली। खेत के पास एक कुआं था, जो आसपास की जमीन के बराबर दिखाई दे रहा था। इसी कारण महिला को कुएं का अंदाजा नहीं हुआ और वह सीधे अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ उसमें गिर गई।

कुछ देर बाद जब परिजनों ने महिला को खोजने की कोशिश की, कुछ देर के बाद कुएं के पास गए और ग्रामीणों ने वहां जब अंदर झांका तो बच्चा पानी में नजर आया। आनन-फानन में रस्सी व अन्य साधनों की मदद से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
महिला के कुएं में होने का बाद में चला पता
जब बच्चे को बाहर निकाला गया, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि उसकी मां भी कुएं के अंदर है। कुछ देर बाद जब महिला का कहीं पता नहीं चला, तो लोगों ने कुएं में उतरकर देखा। वहां महिला पानी में डूबी हुई थी।

महिला को निकालने के बाद भी नहीं बच सकी जान
ग्रामीणों ने तुरंत महिला को बाहर निकाला और होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजन उसे तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,, वहीं दूसरी ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

खुशियों के बीच छाया मातम
जहां एक ओर परिवार सगाई समारोह की खुशियों में डूबा था, वहीं इस दर्दनाक हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस हादसे को लेकर शोक की लहर है।