उठाईगिरी गिरोह जिले में हुए सक्रिय, फिर एक ज्वेलर्स को लगाया चपत, लाखो का सोना लेकर हुए पार, सिसिटीवी में आरोपी कैद, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश,,,
1 min read
सूरजपुर– सूरजपुर जिले मे उठाईगीरी करने वाले गिरोह सक्रिय नजर आ रहे है,,,जहां नगर पंचायत प्रेमनगर स्थित एक ज्वेलरी दुकान मे अज्ञात युवको ने लगभग तीन लाख रुपए के सोने के ज्वेलरी ले उङे,,दरअसल दो दिन पुर्व प्रेमनगर स्थित अलंकार ज्वेलर्स संचालक अपने घर गया हुआ था,,जहां उसका बेटा दुकान मे था,,वही दो बाईक सवार युवक कुछ ज्वेलरी देखने पहुंचे,,और शातिराना अंदाज से सोने कि ज्वेलरी ले उङे,,,ऐसे मे दो दिनो से पुलिस जांच मे जुटी है ।

वही उठाईगीरी करने वाले दोनो युवक घटना के दिन और भी कई दुकानो मे गए थे,,,जिनकी तस्वीर सीसीटीव्ही मे कैद हो गई ऐसे मे पीङित ज्वेलर्स दुकान के बेटे ने दोनो युवको को पहचान लिया,,अब जिसके आधार पर प्रेमनगर पुलिस आरोपीयो के पतासाजी मे लग गई है,,,गौरतलब है कि ज्वेलर्स दुकान मे उठाईगीरी का बिते एक माह मे यह दुसरा मामला सामने आया है ।

वही पुलिस अधिकारी नंदिनी ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए कीमत के ज्वेलरी की उठाईगीरी की है, आरोपी की पाता साजी जारी है जल्द ही मामले में आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।