स्वास्थ्य विभाग फिर सुर्ख़ियों में नशे में धुत लिपिक की मारपीट से मितानिन घायल, कार्रवाई की मांग…
1 min readSURAJPUR
सूरजपुर। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हरकतों से विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। डॉक्टर के नशे में ड्यूटी करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब CMHO कार्यालय के लिपिक पर मितानिन महिलाओं से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
क्या है पूरा मामला? घटना सूरजपुर CMHO कार्यालय की है, जहां मितानिन महिलाएं अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल समाप्त करने के बाद काम पर लौटने की सूचना देने पहुंची थीं। इसी दौरान, कार्यालय के आवक-जावक विभाग में पदस्थ लिपिक वाई.जे. लकड़ा से मितानिन महिलाओं ने फोटो लेने की इच्छा जताई। लेकिन लिपिक नशे की हालत में था और उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। महिलाओं के विरोध करने पर लिपिक ने महिलाओं से मारपीट कर दी।
इस दौरान एक महिला के हाथ में गंभीर चोट आई, जबकि कुछ अन्य महिलाओं ने भी लिपिक पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद मितानिन महिलाओं ने कार्यालय में हंगामा कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी जगसाय राम सरुता मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाया। इसके बाद महिलाओं ने लिपिक के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा है कि शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई की दिशा स्वास्थ्य विभाग ने लिपिक वाई.जे. लकड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस ने भी महिला कर्मियों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी अधिकारी जगसाय राम सरुता ने कहा, “महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और विभागीय कार्रवाई जारी है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रभाव और विभाग की छवि पर असर गौरतलब है कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर पर नशे की हालत में ड्यूटी करने का आरोप लगा था, लेकिन अब तक उस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। अब लिपिक के इस कृत्य ने विभाग की छवि पर और धब्बा लगा दिया है। कर्मचारियों के अनुशासनहीन व्यवहार और अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जगसाय राम सरुता, प्रभारी अधिकारी”हमने मामले को गंभीरता से लिया है। लिपिक वाई.जे. लकड़ा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है और उसे कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
विमलेश दुबे, कोतवाली प्रभारी, सूरजपुर”हमें महिलाओं की ओर से शिकायत मिली है। घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सबूतों के आधार पर लिपिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”