ख ख सू : सूरजपुर में दिखा रफ़्तार का कहर,, चार युवक जख्मी,, एक मवेशी की मौत,,
1 min read
सूरजपुर: सूरजपुर में बैकुंठपुर से आ रही वरना कार सीजी 29 एडी 7150 में बैठे चालक ने तेज रफ्तार में चार लोगो को जबरदस्त टक्कर मारी ,, जिसमे सभी घायल हो गए,,वही एक मवेशी की मौत हो गई,,बताया जा रहा है कि सूरजपुर निवासी अमर सोनी, मानपुर निवासी मुजफ्फर, परसा पारा निवासी रविंद्र कुमार रजवाड़े, बिश्रामपुर निवासी राजाराम जयसवाल को भी वर्ना कार चालक ने जबरदस्त टक्कर मारी,, रफ्तार का कहर यहीं खत्म नहीं हुआ ।
सूरजपुर अग्रसेन चौक पहुंचते ही कार इस कदर रफ्तार में थी कि उसने रास्ते में चल रहे गाय को भी अपनी रफ्तार की आगोश में ले लिया जिससे गाय की मौके पर मृत्यु हो गई।
कार चालक बिश्रामपुर की ओर तेज रफ्तार में जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बिश्रामपुर पहुंचते ही चालक में इतनी दहशत बनी हुई थी कि उसने बिश्रामपुर थाना में अपनी गाड़ी खड़ी कर वहां से वह फरार हो गया,,इधर घायल हुए लोगों के परिजन वर्ना कार चालक के विरुद्ध कोतवाली सूरजपुर में एफ आई आर कराने पहुंचे ।