ख ख सू: पिकनिक मनाने आए दोस्तो की खुशियां मातम में बदली,, एक दोस्त का जिंदगी भर के लिए छूटा साथ,, नहाने के दौरान पानी मे डूब कर हुई मौत,
1 min readसूरजपुर :- सूरजपुर में अम्बिकापुर से पिकनिक मनाने आए चार दोस्तो में से एक दोस्त की पानी मे डूबकर मौत होने से क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया,, दरअसल अम्बिकापुर जिले के राम मंदिर रोड निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर अपने तीन अन्य दोस्तो के साथ सूरजपुर के ओड़गी ब्लॉक स्थित लफरी पिकनिक स्पॉट में आया हुआ था,,
जहा पिकनिक स्पॉट के जलप्रपात के नदी में शब्बीर नहाने गया और तेज बहाव में डूब गया,, जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और नगर सेना की टीम चार घण्टे के रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया जहा कल पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा,, फिलहाल ओड़गी पुलिस जांच में जुटी हुई है,, वही क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि दो घण्टे तक शव को नदी से खोज निकालने में स्थानीय लोगो मे लवकेश गुर्जर और राजेश तिवारी की अहम भूमिका रही।