ख ख सू : उत्तर भारतीयों का महापर्व, सूरजपुर में भी धूमधाम से मनाने की हो रही तैयारी,, रिहंद नदी किनारे छठ घाट की सफाई में जुटा आयोजन समिति,,
1 min readसूरजपुर– उत्तर भारतीयों का महापर्व छठ को सूरजपुर जिले में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,, ऐसे में नगरपालिका सूरजपुर स्थित रिहन्द नदी के छठ घाट को समिति के लोग साफ सफाई में जुट गए है,, जहा प्रतिवर्ष स्थानीय लोगो के द्वारा प्रशासन से छठ घाट को व्यवस्थित करने के लिए मांग करते आ रहे है ।
लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अव्यवस्थित छठ घाट के सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए छठ पूजा आयोजन समिति खुद ही जुट गए है,,गौरतलब है कि छठ पर्व के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जाएगा ।
जहा 28 अक्टूबर को नहाए खाए, 29 अक्तूबर को खरना, और 30 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा वही 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पर्व का समापन होगा,,,