ख ख सू: हाथियों ने ली वृद्ध की जान,, 35 हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणो में दहशत, जंगल से दूर रहने की अपील,,
1 min readसुरजपुर– सुरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों ने एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला ,, दरअसल चाचीडांड निवासी मृतक सतन राम बुधवार शाम गणेशपुर जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहा था,, ऐसे में विचरण कर रहे हाथियों ने घेर लिया और कुचल कर मार डाला,, जहा ग्रामीणो को जानकारी मिलने के बाद वन विभाग को सूचना दिए ऐसे में वन अमला मौके पर पहुच जांच में जुट गई जहा आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
वही तत्कालीन सहायता राशि के रूप में परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दे दिया गया है,,बाकी के पांच लाख 75 हजार रुपये की मुआवजा राशि भी बाद में दिया जाएगा,, गौरतलब है कि पूरे घटना से ग्रामीणो में दहशत का आलम है वही 35 हाथियों का दल इस इलाके में विचरण कर रहा है,, वही डीएफओ संजय यादव ग्रामीणो से जंगल की ओर न जाने की अपील करते नजर आए।
Video:-