नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में शिकायत के बाद भी नही हुआ तालाब की सफ़ाई …
1 min readSarfaraz Ahmed
मनेन्द्रगढ़
शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तालाब की सफाई कराये जाने की मिन्नतें करने के बाद भी जब इस दिशा में कोई प्रयास शुरू नहीं किया गया तो वार्ड के युवाओं ने श्रमदान कर तालाब की सफाई का काम शुरू कर दिया है। लोगों ने सोचा की शायद यह देख कर जिम्मेदारों की आंखें खुल जायेंगी लेकिन नतीजा शून्य ही निकला।
आपको बता दें कि नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित रेलवे तालाब जिसे अब मां गंगा सरोवर के नाम से जाना जाता है में जलकुंभी ने पूरे तालाब पर कब्जा कर लिया है साथ ही लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की वजह से भी तालाब की स्थिति बद से बदतर हो गई है। स्थानीय युवाओं ने तालाब की सफाई को लेकर कई बार मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग की थी लेकिन ना जाने क्यों अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते ही नजर आये यही कारण है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को देखते हुए वार्ड के युवाओं ने खुद ही तालाब को साफ करने की जिम्मेदारी उठा ली।
बीते रविवार को सुबह 8:00 बजे से लगभग 11:00 बजे तक सामाजिक कार्यकर्ता लाला लाजपत प्रजापति और उनके चार अन्य साथियों ने तालाब की सफाई का काम किया। वार्ड के लोगों ने उनके इस काम की तो तारीफ की ही साथ ही उन्हें यह लगा कि अब शायद शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दे दे लेकिन नतीजा सिफर ही निकला। यही कारण है कि इस रविवार को भी युवाओं ने श्रमदान करते हुए तालाब की सफाई का क्रम जारी रखा।
इस संबंध में जब हमने सामाजिक कार्यकर्ता और वार्ड के निवासी लाला लाजपत प्रजापति और विवेक तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें शासन प्रशासन से पूरी उम्मीद थी कि जनहित में तालाब की सफाई का कार्य कराया जायेगा लेकिन आवेदन और निवेदन के बाद भी जब तालाब की सफाई का काम प्रारंभ नहीं हुआ तो स्थानीय युवकों ने ही खुद ही तालाब की सफाई का जिम्मा उठा लिया है। पिछले रविवार को भी हमने अपने साथियों के साथ तालाब की सफाई की थी तो यह लगा था कि शायद अब जिम्मेदार तालाब की सफाई का काम करवा देंगे लेकिन अभी तक उनकी तरफ से इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इसी कारण इस रविवार 7 अगस्त को भी हमारे द्वारा तालाब की सफाई का काम किया गया और यह साफ सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा।