ख ख सू ब्रेकिंग : नदी में तैरती मिली युवक की लाश,, क्षेत्र में सनसनी, , जांच में जुटी पुलिस,,
1 min readसूरजपुर– सूरजपुर के खोपा स्थित रेणुका नदी में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
दरअसल आज सुबह रेणुका नदी में तैरती हुई लाश ग्रामीणो ने देखा,,जहा करंजी पुलिस मौके पर पहुच ग्रामीणो के मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया।
जहा पुलिस ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और गांव में कई बार देखा गया था,, ऐसे में मृतक की पूरी पहचान और शव पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।