एक्शन में आई प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने को लेकर पढ़िए पूरी खबर….
1 min readअतिक्रमण हटाने को लेकर मचने लगा बवाल….
EC AMIR KHAN
सूरजपुर
जिला मुख्यालय सूरजपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर मचे बवाल के बीच शनिवार को एक्शन में आई प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए करीब दो दर्जन अवैध पक्के मकानों को बुलडोजर चला दिया। अतिक्रमण हटाने जारी प्रशासनिक कार्रवाई से जिला मुख्यालय में अतिक्रमण कर काफी संख्या में अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मच गई है।
प्रशासनिक टीम ने शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 मानपुर स्थित तुरिया पारा मोहल्ले में एक्सीवेटर मशीन लगाकर पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की ताबड़तोड़ कार्यवाही की। बिना सूचना के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर प्रभावित अतिक्रमणकारियों ने जिला प्रशासन पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया।
बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड क्रमांक 13 के मानपुर तुरिया पारा में सप्ताह भर पूर्व भी पहुंची प्रशासनिक टीम ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रहे 6 अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण जमींदोज करने की कोशिश की थी, किंतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल द्वारा पक्ष रखने के लिए मंगलवार तक का समय मांगे जाने पर प्रशासनिक टीम एक अतिक्रमण पर आंशिक कार्यवाही कर वापस लौट गई थी। यहां एसडीओपी निवास के समीप शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अतिक्रमण कारी सीताराम साहू समेत राकेश, रामधारी एवं ममता सोनी द्वारा नवीन अवैध निर्माण किया गया था।
दो दर्जन अवैध निर्माण धराशाई,,,,
तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में पहुंची प्रशासनिक टीम ने शनिवार को उक्त वार्ड में अतिक्रमण कर किए गए करीब दो दर्जन अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पक्के मकानों को धराशाई करते हुए जमींदोज कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध भी किया, लेकिन प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटा ही दिया।
50 अतिक्रमणकारियों को तहसीलदार ने दी हिदायत,,,,,
उक्त मोहल्ले में दर्जनों अतिक्रमणकारियों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रखा है। तहसीलदार संजय राठौर ने 50 अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे बार-बार नोटिस का इंतजार करने के बजाए स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा प्रशासन शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने को मजबूर होगा। तहसीलदार संजय राठौर ने मानवता का परिचय देते हुए अति गरीब और असहाय अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के बजाय उन्हें मोहलत दी कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले। साथ ही उन्हें आश्वासन भी दिया कि यदि वे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में प्रशासन का सहयोग करेंगे, तो प्रशासन उनके व्यवस्थापन की व्यवस्था भी करने को संकल्पित है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसीलदार व कार्यपालक दंडाधिकारी संजय राठौर समेत प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता, नायब तहसीलदार हिना टंडन, कोतवाली निरीक्षक प्रकाश राठोर, मुख्यालय पटवारी निर्मल तिवारी, अरुण जायसवाल, सदन प्रसाद यादव, रामानंद गोयल, सहयोगी राहुल सोनी, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आर के पैकरा, आरक्षक घनश्याम सोनवानी समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम सक्रिय रही।
प्रशासन की कार्रवाई है तो ठीक लेकिन इस बरसात के मौसम में छोटे-छोटे घर बनाकर निवास करने वाले लोग कहां जाएंगे उन्हें न तो शासन द्वारा नोटिस दी गई है और ना ही पुनर्वास की कोई व्यवस्था की गई है ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधियों का मानना है कि समस्त रहवासियों का जिम्मेदारी के साथ प्रशासन पक्ष सुने और इनके पुनर्वास की स्थाई व्यवस्था करें उसके बाद ही बेदखली की कार्रवाई करें।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook