Surajpur News : मंत्री राम विचार नेताम ने कानून व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाया, चुनाव और प्रतापपुर को लेकर दिए बयान..
1 min readSURAJPUR NEWS : जिले में आदिम जाति कृषि विकास मंत्री राम विचार नेताम एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान कांग्रेस द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर किए गए हमले का जवाब देते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो भी घटना हुई है, उस पर सरकार ने गंभीरता से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और यदि कोई चूक होती है, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
चुनावों पर बयान..
राम विचार नेताम से नगरी निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर भी सवाल किया गया। इन चुनावों की तिथियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “थोड़ा इंतजार कीजिए, चुनाव संबंधी निर्णय जल्द ही सामने आ जाएंगे। जैसा भी होगा, जनता को जल्द इसकी जानकारी दी जाएगी।”
प्रतापपुर को जिला बनाने की मांग..
प्रतापपुर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा जिले का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर भी सवाल उठाए गए। इस पर राम विचार नेताम ने कहा, “मेरे सामने अभी तक इस मुद्दे की कोई औपचारिक जानकारी नहीं आई है। जब यह मुद्दा मेरे ध्यान में आएगा, तब हम इस पर विचार करेंगे और उचित निर्णय लिया जाएगा..
Video