SURAJPUR NEWS – inflation of vegetables के बीच खीरा लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी,, खीरा लुटने की मची होड़,,
1 min read
सूरजपुर । सूरजपुर के अंबिकापुर बनारस मार्ग के कपसरा में एक तेज़ रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई,, जहा ट्रक ड्राइवर घायल हो गया,, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया,, फिलहाल ड्राइवर की हालत ठीक है,, लेकिन ट्रक में लोड खीरा को लुटने की होड़ मच गई।

खीरा लोड ट्रक जा रही थी बनारस सब्जी मंडी,,दुर्घटनाग्रस्त ट्रक cg 04 NZ 0735 बलोदाबाजार से खीरा लोड कर बनारस सब्जी मंडी जा रही थी,, इसी दौरान सूरजपुर के अतर्राज्यीय मार्ग अंबिकापुर बनारस रोड के कपसरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई,, जहा ट्रक में अनुमानतः लाखो का खीरा लोड था,, ऐसे में पलटी हुई ट्रक में खीरा देख स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों की नियत खराब हो गई।
और खीरा पर हाथ साफ करने लगे,,पुलिस थाने में नही पहुंची खीरा लूट की शिकायत,,घटना क्षेत्र के भटगांव थाना प्रभारी फर्दीनंद ने बताया कि ट्रक दुर्घटना में किसी व्यक्ती को नुकसान नही हुआ है,, ट्रक दुर्घटना की जानकारी पर मौके के लिए तत्काल पुलिस रवाना हो गई थी,, ऐसे में कुछ लोग पुलिस के आने से पहले खीरा लेकर भाग गए थे,, फिलहाल खीरा चोरी या लूट की शिकायत नहीं हुई है।