हड़ताली अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने सुरजपुर नगर पालिका में न्याय रैली के साथ निकाली विशाल मशाल रैली,, जमकर किए नारेबाजी ,,,
1 min read
सुरजपुर – सूरजपुर मे छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज चौथा दिन है, जहाँ अधिकारी कर्मचारी फ़ेडरेशन के हड़ताल का सूरजपुर न्यायिक अधिकारी कर्मचारी भी समर्थन कर रहे है, ऐसे मे डीए और एचआरए की मांग को लेकर हड़ताल जारी है।

जहाँ अधिकारी कर्मचारियों के साथ न्यायिक कर्मचारियों ने आज नगर पालिका सुरजपुर में न्याय रैली के साथ विशाल मशाल रैली निकाल जमकर नारेबाजी किए, गौरतलब है कि हड़ताल मे चले जाने से न्यायलीन कार्य से लेकर प्रशासनिक दफ्तरों के कार्य भी बेहद प्रभावित हो रहे है

और आम ग्रामीण परेशान नजर आ रहे,,वही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार मांगे पूरी नही करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा ।