शहरों सहित पूरे जिलों में धड़ल्ले से चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने ,, सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के नेता दीपक कर ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की….
1 min readसूरजपुर – शहरों सहित पूरे जिलों में धड़ल्ले से चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एवं कारोबारियों पर कार्यवाही करने की मांगों को लेकर आज सूरजपुर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के नेता दीपक कर ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है . ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सूरजपुर शहरों सहित पूरे जिले में लगातार नशे के अवैध कारोबारियो द्वारा इंजेक्शन, कोरेक्स, नशीली दवाओं का धड़ल्ले से व्यापार किया जा रहा है ,नशे के कारोबार करने वाले लोग छोटे छोटे स्कूली बच्चो व महाविद्यालय के छात्रों तक को इंजेक्शन लगाना व नशीली दवाओं के सेवन करना सीखा रहे है ,स्थानीय सूरजपुर के मिलपारा कृष्णकुंज के पीछे,शराब भट्टी,पुराना बाजारपारा ,सूरजपुर छठ घाट इत्यादि जगहों में नशे के कारोबारी लगातार इसका आदान प्रदान करते रहते है इसकी सूचना सूरजपुर कोतवाली को देने के बावजूद इस ओर कोई उचित ध्यान नही दिया गया है ।
पूरे सूरजपुर शहर के हर गलियों में लगभग इन नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले लोग सक्रिय है । छोटे छोटे बच्चो सहित युवा जिनके ऊपर अपने परिवार को संभालने की जिम्मेदारी होती है वो युवा बचपन से ही इन नशीली दवाओं का आदि हो जा रहा है और अपनी युवावस्था को खो रहा है ,इस तरह से सिर्फ युवाओ के युवावस्था ही बर्बाद नही होता बल्कि उसका पूरा परिवार भी बर्बाद हो जाता है । सूरजपुर शहरों सहित जिले में ऐसे नशे के माफियाओ का पूरा डाटा लगभग सूरजपुर कोतवाली सहित जिले के थानों में है इसके बावजूद इन पर कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही है ,छोटे मोटे डीलरों को पकडकर खानापूर्ति की कार्यवाही की जाती है !
इस तरह से युवाओ की युवावस्था का पतन होना उनके परिवार सहित पूरे देश के लिए चिंता का विषय है !!
उन्होंने इस सम्बन्ध में गम्भीरतापूर्वक ध्यान देते हुए नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ ही कार्यवाही करने की मांग की है !!