ख ख सू: कोरिया जिला मुख्यालय में भूकंपीय झटका महसूस किया गया ग्रामीणों का कहना है कि कोयला उत्खनन से आ रहा है भूकंप…
1 min readकोरिया – छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आज सुबह 5:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है.
हालांकि, इस भूकंप से अब तक कोई नुकसान की ख़बर नहीं है,ग्रामीणों का मानना है कि यह भूकंप कोयला उत्खनन की वजह से हो रहा है.
भूकंप का आना चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, कोरिया जिला मुख्यालय के पास आज सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 रिक्टर तीव्रता वाला भूकंपीय झटका महसूस किया गया था.
एसईसीएल कटगोड़ी का महिलाओं ने किया घेराव तालाबंदी कर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद खदान बंद के लगा रहे नारे
कटगोड़ी साफ्त में लगातार भूकंप के झटके कटगोड़ी में महसूस किए जा रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल साफ्ट कटगोड़ी में कोयला निकालने के लिए किए जाते हैं ब्लास्ट, इसके कारण घरों की दीवार ढह रहे हैं, घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, भू जल समाप्त हो रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज सुबह एसईसीएल का घेराव करते हुए बंद करने के नारे लगा रहे हैं।