ख ख सू: बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी,, दो की मौत,, मचा चीख पुकार,,
1 min readसूरजपुर :- सूरजपुर के बंजा गांव में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,,जहां दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई,, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जारी है,,
दरअसल करवा गांव से बीती रात बंजा गांव में बरात पहुंची हुई थी ,,वही आज बारात वापस जाने के दौरान आठ बारातियों से भरी स्कॉर्पियो वाहन बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के बंजा गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई,,,
जिसमें 2 बारातियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए,,
जिन्हें जिला अस्पताल लेकर आया गया है,, जिनमें दो गंभीर घायलों को अम्बिकापुर रेफर किया गया वही बाकी मामुली घायल बारातियों का इलाज सूरजपुर में फिलहाल जारी है।