ख ख सू : सड़क हादसा, पेड़ से टकराई पिकप के उड़े परखच्चे, घंटो मशक्कत के बाद निकले ड्राइवर की नही बची जान, दो घायल,
1 min read
सूरजपुर – अंबिकापुर मार्ग के राजापुर जंगल में बीती रात बड़ा हादसा हो गया, जहा एक पिकप वाहन पेड़ से जा टकराई, जिसमे सवार तीन लोगो में से एक की मौत हो गई, वही दो घायल का इलाज जारी है,

दरअसल प्रतापपुर के दरहोरा निवासी ड्राइवर विजय सोनी पिकप वाहन लेकर श्रीनगर आया हुआ था, जहा से अंबिकापुर लौटते वक्त पिकप पेड़ से जा टकराई, वही पिकप के परखच्चे उड़ गए, जहा पिकप मे और दो लोग सवार थे, ऐसे में स्थानीय लोगो की मदद से ड्राइवर और अन्य दो घायलों को वाहन से निकाल जिला अस्पताल भेजा गया, जहा रात 2 बजे ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई, वही एक गंभीर को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है ।