1 नवम्बर से धान की खरीदी शुरू जिला प्रशासन ने कि पूरी तैयारी ,,
1 min read
Surajpur – सूरजपुर जिले के 47 समिति और 54 उपार्जन केंद्रों में 1 नवम्बर से धान की खरीदी शुरू हो गई है जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर लिया है जहा कलेक्टर ने 31 जनवरी तक होने वाले धान खरीदी को लेकर किसानों की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है जहा इस विपणन वर्ष 60 हज़ार किसानों से बत्तीस लाख क्विंटल धान की खरीदी का लक्ष्य है।

ऐसे में आज जिले के किसी भी समिति में धान बेचने किसान नहीँ पहुंचे ।
विजय किरण जिला खाद्य अधिकारी सूरजपुर ने बताया कि इस साल हमरा 32 लखा क्विंटल का लक्ष्य है,, जहां 1 नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक धान खरीदी करना है,, हालाकि जिले में धान बेचने लोग विलंब से आते है,,

वहीं आज किसी भी धान खरीदी केंद्र में टोकन नहीं कटा,, लेकिन 6 नवंबर से टोकन कटने की जानकारी देते नजर आए,,किसानों की सहूलियत के मद्देनजर प्रत्येक उपार्जन केंद्रों में कमियों दूर करने कोशिश होगी,, कंप्यूटर कांटा , पानी व सुलभ शौचालय की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी,, जब किसान धान बेचने आएंगे तो उनको धान बेचने में आसानी होगी, क्योंकि इस बार बारदाना की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी।