ख ख सू : सूरजपुर नगर पालिका के वार्ड में विवादित सड़क मार्ग को खुलवाया,, तहसीलदार की पहल और समस्या समाधान की मुरीद हुए वार्डवासी,,
1 min read
सूरजपुर – नगरपालिका सूरजपुर के बड़कापरा वार्ड में भूमि विवाद में आवागमन मार्ग को खोद कर रास्ते को बन्द कर दिए जानें से वार्डवासी परेशान थे,, दरअसल बड़कापारा वार्ड में एक व्यक्ती की भूमि के सीमांकन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थीं,, ऐसे में भूमि स्वामी द्वारा मामले का निबटारा नही होने से नाराज होकर जमीन से गुजरने वाले मार्ग को खोद कर अवरुद्ध कर दीया गया था,,

जिससे वार्डवासी परेशान थे,, जिसके मद्देनजर सूरजपुर तहसीलदार संजय राठौर के द्वारा मौके पर पहुंच समस्या का निराकरण किया गया,, और वार्ड वासियो की उपस्थिति में पुनः गड्ढे को भरकर मार्ग को प्रारम्भ किया गया । साथ ही उभय पक्षो को उनके रकबानुसार कब्जा दिलाकर अतिरिक्त रकबा को रास्ते हेतु सुरक्षित कर नगर पालिका को रास्ते हेतु सुपुर्द किया गया ।