अल्पसंख्यक कांग्रेस की मांग पर गणेश पंडाल के लिए विधायक ने दिए 2 लाख ..
1 min readसुरजपुर: सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने गणेश पूजा पंडाल के लिए संसदीय सचिव से सहयोग की मांग की जिस पर संसदीय सचिव पारस राजवाड़े ने 2 लाख रुपए की घोषणा की है। गौर तलब है कि ग्राम शिवनंदनपुर गणेश पूजा समिति प्रांगण में अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भटगाँव विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव शामिल हुए। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा विधायक से गणेश पंडाल मंच पर शेड हेतु मांग किया गया जिसके निर्माण के लिए विधायक ने मंच से ही तत्काल दो लाख रुपए की घोषणा की। अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सैय्यद आमिल एवं ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।