ख ख सू: छत्तीसगढ़ के 22 वे जन्मोत्सव पर सूरजपुर वासीयो ने प्रशासन के साथ जमकर मनाया जश्न,,, हायर सेकंडरी स्कूल स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की बिखरी झलक,, मांदर की थाप पर जमकर थिरके मुख्य अतिथि,,
1 min readEC AMIR KHAN
सूरजपुर– सूरजपुर में आज राज्योत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ,,जहा हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम में 22 वा राज्योत्सव मनाया गया,, जहा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे, और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के मांदर की थाप में जमकर नाचते नजर आए।
वही स्थानीय बच्चों के द्वारा लोक नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दिए वही शासन के योजनाओं के कई हितग्राहियों को चेक देकर लाभान्वित भी किया गया,, ऐसे में 22 वे राज्योत्सव में जिले के लोगो ने बढचढ कर शामिल होते नजर आए,, गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के लगभग 40 से ज्यादा विभागों के प्रदर्शनी के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रदर्शनी के स्टॉल स्टेडियम में लगे हुए थे,, ऐसे में जिलेवासियों के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नही था।
वही राज्योत्सव के दौरान मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पति सिंह व जिले की कलेक्टर इफ्फत आरा, एसपी रामकृष्ण साहू समेत जिले के आला अधिकारियों ने राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बेहद अनूठे अंदाज से प्रमोट करते नजर आए,, वही स्थानीय लोगो के लिए आज का राज्योत्सव किसी त्यौहार से कम नजर नही आ रहा था ।