NEWS : मां की नजर कलेजे के टुकड़े से हटी, टूट पड़ा दुख का पहाड़, पांच साल के बेटे की मां की आंखे कर रही तलाश,,
1 min readसूरजपुर
ग्राम पंचायत पर्री के ग्रामिणों ने शुक्रवार को सूरजपुर कोतवाली में आकर सूचना दी की जयबोधन रजवाड़े का पुत्र तालाब में अचानक खेलते खेलते गिर गया जिससे तलाब के पानी में डूबकर उसकी मृत्यु हो गई।
दरअसल पूरा मामला 5 अगस्त शुक्रवार का है,, जहा ग्राम पंचायत परीऀ की रहने वाली राजमनी रजवाड़े बकरी चराने गई थी जहां उसका पांच साल का मासूम बच्चा भी उसके साथ गया था ,,वही मां ने बच्चे को पेड़ के पास खड़ा कर बकरी चरा रही थी अचानक बकरी चलते-चलते दूर भागने लगी,, जिसे मां दौड़ कर पकड़ने गई उसके बाद आकर देखा तो बच्चा आम के पेड़ के पास खड़ा नहीं मिला,, जहा राजमनी को लगा कि उसका बेटा घर चला गया होगा ।
ऐसे में जानवरों को घर ले जाकर बांधा उसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की पूछताछ करने के बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को नहीं देखने की जानकारी दी,,उसके बाद राजमनी वापस से उस आम के पेड़ के पास खोजबीन करने पहुची, और कुछ ही देर बाद वो तालाब के पास भी पहुंच गयी जहा तालाब के पास पहुंचकर उसके बेटे के पैर के नीसान देखे उसे अंदेशा हुआ कि शायद उसका बच्चा इस तालाब में गिरा है।
उसने चिल्लाना शुरू कर दिया आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर मौके पर पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चा तालाब में शायद गिर गया है जहा ग्रामीणों ने जब तालाब में घुसकर घंटों मशक्कत के बाद बच्चा तालाब के अंदर पाया गया उसे बाहर ग्रामीणों के द्वारा निकाला गया ,,और होश में लाने की काफी मशक्कत किए लेकिन बहुत देर हो चुकी थी,,बच्चे ने दम तोड़ दिया था,,
फिर तुरंत ग्रामीणों ने इसकी सूचना सूरजपुर कोतवाली में दिए जहा सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल में पहुच मर्ग कायम किया और बच्चे के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।।
गौरतलब है कि मृतक बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था ,, ऐसे में मासूम की मौत से पूरे गांव में ही मातम है तो वही बेबस माँ के आंसू थमने का नाम नही ले रहे ।