NEWS : आयुष्मान‘‘ रथ को किया गया रवाना हरी झन्डी, दिखाकर जिला पंचायत सीईओ ने ..
1 min readसूरजपुर
शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में 1 अगस्त 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक ”आयुष्मान आपके द्वार“ रथ को हरी झन्डी दिखाकर अभियान के तृतीय चरण लीना कोसम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय सूरजपुर द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कोसम, डॉ. आर.एस. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम, जिला समन्वयक नसीम खान आयुष्मान भारत एवं अन्य अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित थे।
इस अभियान के तहत डॉ. आर.एस.सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने द्वारा यह भी बताएं कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना द्वारा छुटे हुए हितग्राहियों जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं ले पा रहे है, उन हितग्राहियों का शासन का महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड गॉव के पंचायत भवन में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। हर घर में प्रत्येक परिवार के सदस्यों का ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।
”आपके द्वार आयुष्मान“ अभियान अंतर्गत जिले के शेष पात्र समस्त एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाने की अति आवश्यकता हैं। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशन कार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल शासकीय, निजी में इलाज प्राप्त करना हैं, साथ ही उन्हें इलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो।
उपरोक्त उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए जिला में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु जिले के समस्त 45 शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वॉइस सेंटरों सीएससी में आने वाले समस्त मरीजों, हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजना अंतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं।