NEWS : जन्म दिन मनाने गया युवक की नाचते गाते संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत…
1 min readसूरजपुर
जन्म दिन मनाने ससुरार गया युवक की हुई मौत. बताया जा रहा की खुशी में नाचते गाते जमीन में गिर गया जिससे मौत हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पसला का रहने वाला राम सिंह 25 वर्ष अपने ससुरार भटगांव थाने के गांव कोदरिया पारा सोमवार को शाम को गया था. ससुराल में जन्म दिन की खुशियों में डीजे साउंड के साथ सामूहिक भोज की व्यवस्था रही. डीजे में जमकर डांस हुआ।
बताया जाता है कि डांस के दौरान राम सिंह जमीन में गिर पड़ा और उसे रात में ही स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी था. मृतक के परिजनों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल करवाने की मांग की है. खुशी की माहौल में युवक की मौत से परिजनों सहित रिश्तेदार गमगीन जदा है. बहरहाल युवक का मौत क्यो और उसकी वजह क्या रही यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook