ख ख सू: एनसीसी कैडेट्स ने पेश की मिसाल,, रिहन्द नदी के अस्तित्व का बचाने की किए पहल,,
1 min readसूरजपुर : – सूरजपुर में आज एनसीसी के सदस्यों ने रेणुका नदी घाट का साफ सफाई कर लोगो को जागरूक करते नजर आए,,दरअसल सूरजपुर क्षेत्र के रेणुका नदी घाट में त्यौहार के मद्देनजर गंदगी का अंबार लग जाता है,, जहा शहरवासियों मे जागरूकता के अभाव में रेणुका नदी घाट का अस्तित्व भी खतरे में नजर आता है ।
वही आज हायर सेकेंडरी स्कूल सूरजपुर के एनसीसी के 95 छात्र और कॉलेज के 15 छात्रों समेत सदस्यों ने घाट की सफाई कर लोगो को स्वच्छता का संदेश देकर नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए जागरूक करते नजर आए।
गौरतलब है कि रिहंद नदी में छठ पूजा के दौरान पूजा समिति के लोगो ने सफाई कराया था, ऐसे में पूजा के बाद फैली गंदगी को साफ करने के लिए कोई भी प्रशासनिक अमला जागरूक नजर नही आ रहा था,, वही एनसीसी कैडेट्स की अनूठी पहल तारीफ का विषय बना हुआ है ।