ख ख सू: नवीन कन्या महाविद्यालय का रासेयो शिविर पर्री में राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व का होता है विकास सुनील..
1 min read
सूरजपुर :- युवाओं के सवार्गीण विकास के लिए शासन कटिबद्ध है। समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के संकल्प को साकार करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना एक अच्छा प्लेटफार्म है। निश्चित तौर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से महाविद्यालयों में पढ़ रहे युवाओं के व्यक्तित्व का विकास होता है।
आम जनमानस में सदा भावना की जागृति के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के प्रति आस्था भी वृद्ध होती है। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय द्वारा ग्राम पर्री में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के शुभारम्भ अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल उक्ताशय का विचार प्रकट किया। शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य एचएन दुबे व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक सीपी मिश्रा ने भी युवा छात्राओं एवं ग्रामवासियों को प्रेरणास्पद उदाहरणों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। नव स्थापित शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के द्वारा 19 से 25 जनवरी तक चलने वाले शिविर में 25 स्वयंसेवक छात्राओं का दल भाग ले रहै है।

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सह सहायक प्राध्यापक पूजांजलि भगत ने अतिथियों के आगमन के प्रति आभार प्रकट किया। ग्राम सरपंच जानकी देवी, प्राध्यापक गणों में बृजलाल साहू, डॉ. विनोद कुमार साहू, आनंद कुमार पैकरा, दिग्विजय सिंह, डॉ. धनंजय पाण्डेय, पुनीत गुप्ता, रोहित सेठ, अनिल चक्रधारी, दीपचंद एक्का, शिवानी पाण्डेय, साधना भगत, वर्षा यादव के साथ स्थानीय स्कूल के शिक्षक गौतम साहू व प्राथमिक शाला पर्री के प्रधानपाठक एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।