Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

23rd November 2024

khaskhabarsurajpur.com

har khabar sab se phale

ख ख सू : नपा अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया निकाय के लाभ का बजट,संधारण, मरम्मत के साथ समृद्धि, विकास की परिकल्पना से प्रेरित है बजट..

1 min read

EC AMIR PATHAN

सूरजपुर : नगर के प्रथम नागरिक के के अग्रवाल ने हरे रंग के क्लेवर में बजट की प्रति प्रस्तुत कर समृद्धि विकास और ग्रीन सूरजपुर की परिकल्पना के साथ संधारण व रख-रखाव के लिए कायाकल्प योजना सहित स्वीमिंग पुल, चौपाटी, सौन्दर्यीकरण, सीसी टीव्ही कैमरा, पेयजल व्यवस्था, फुटपाथ निर्माण, सीपीटी निर्माण, महामाया द्वार, वृक्षारोपण सहित वि•िान्न प्रावधानों को निहित कर 50 करोड़ के नए प्रस्तावित कार्यों में 40 लाख रूपए बचत का बजट प्रस्तुत करते हुए शॉपिंग कॉम्पलेक्स और दुकान निर्माण से निकाय को आत्मनिर्भर बनाने का दृढ़ संकल्प से परिलक्षित बजट प्रस्तुत किया, जिसे निकाय के जनप्रतिनिधियों ने करतल ध्वनियों से पारित करते हुए मेजें थपथपाई। नए वित्तीय वर्ष के आय-व्यय के लेखा बजट में लगभग 47 नए कार्यों को लिया गया है।

जिसमें नपा के द्वारा स्वअर्जित आय से अधिकांश कार्यों को किए जाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया। प्रस्तुत बजट में दुकान, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सड़क, नाली, आवास, स्वीमिंग पुल, पेयजल व्यवस्था, सौन्दर्यीकरण, वैक्यूम मशीन, सीपीटी निर्माण, फुटपाथ निर्माण, सामुदायिक व मंगल भवन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, हाईटेक बस स्टैण्ड, विद्युत व्यवस्था, नपा के लिए वाहनों व उपकरण, खेल मैदान कब्रिस्तान, मुक्तिधाम, तालाब, चबूतरा, मंच, प्रतिक्षालय, भवन निर्माण, प्रवेश द्वार, चौक, स्वागत द्वार, चारदीवारी, स्कूलों का मरम्मत, उद्यान निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, चौपाटी निर्माण, सफाई उपकरण, घाट निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, रिपा शेड, सीसी टीव्ही कैमरा, कचरा एकत्रिकरण, अत्याधुनिक शौचालय व मूत्रलयों का निमार्ण, जिम, खेल उपकरण, वृक्षारोपण, चौक-चौराहों का निर्माण व महापुरूषों की मुर्तियां, गोधन न्याय योजना, कचरा घरों का निर्माण, स्नानागार, सोखता, कम्प्यूटराईजेशन, डोर-टू-टोर कलेक्शन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कृष्णकुंज सहित विभिन्न अन्य प्रस्तावित कार्यों के साथ निकाय के समस्त भवनों, उपकरणों सहित सड़क व नालियों के संधारण को लेकर भी बड़ी बजट राशि का प्रावधान किया है। बजट प्रस्तुत करने के दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, पार्षद संजय डोसी, गैबीनाथ साहू, विरेन्द्र बंसल, मंजूलता गोयल, कुसुमलता राजवाड़े, संतोष सोनी, अजय सिंह, सुरेन्द्र देवांगन, पुष्पलता गिरधारी साहू, पुष्पलता पवन साहू, संजू आनंद सोनी, राम सिंह, राधा मुनि सिंह, सुरेन्द्र देवांगन, अजय सोनवानी सहित एल्डरमैन देवदत्त साहू, त्रिलोक बेहरा, मधुसुदन साहू, मो.इदरिश व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर, सहायक अभियंता बसंत जायसवाल, उप अभियंता प्रदीप एक्का, अर्चना गुप्ता, नरेन्द्र सिंह, लेखा परीक्षक अनिल सोनवानी, राजस्व प्रभारी एमएल गहरवरिया सहित निकाय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बाक्स :
नगर के समग्र विकास का है बजट : केके अग्रवाल

बजट प्रस्तुत करने के दौरान नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल ने कहा कि नगर के चहूंमुखी विकास का यह बजट नए वित्तीय वर्ष में शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। निकाय आत्मनिर्भर होने के साथ नगर के अधोसंरचना विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेगी। सड़क, नाली, पुल, भवन के साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान किये गये हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © खासखबर सूरजपुर .com | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!