300 से अधिक ग्रामीणों ने आदमी पार्टी का थामा हाथ…
1 min readप्रतिद्वंदी प्रतिद्वंदी साबित हो रही है आम आदमी पार्टीआने वाले समय में भाजपा और कांग्रेस को एक बहुत बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा…
SARFARZ AHAMD
जनकपुर
मामला जनकपुर का सरपंच एवं ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी पर विश्वास दिख रहा है तभी आज भारी संख्या में यहां लोगों ने सदस्यता ग्रहण कीआम आदमी पार्टी में वहां के ग्रामीणों एवं वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला विंग) श्रीमती सुखमंती सिंह व जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बंशीपुर मे वर्तमान सरपंच जीवन चेरवा,पूर्व सोनहत ब्लॉक अध्यक्षा श्रीमती नन्जू देवी, बंशीपुर वार्ड पंच श्रीमती नीलम चेरवा, ग्राम पंचायत बसेर से सरपंच नाहर सिंह, ग्राम पंचायत कुसहा से सरपंच राजू कुंवार, ग्राम पंचायत किशोरी से सरपंच बबन पण्डो, ग्राम पंचायत बसेर से श्याम लाल, बबलू कुमार कुर्रे, धर्मपाल सिंह नेटी, अनीश कुमार यादव, विजय गिरी, गुलाब सिंह पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत बदरा वर्तमान उपसरपंच शिवराम चेरवा,
ग्रामपंचायत नवाटोला निवासी बीजेपी नेता बसंत लाल चेरवा, मुन्ना लाल, राम नारायण, राम गोपाल, राम प्रकाश चेरवा, राम लखन चेरवा, रविन्द्र कुमार, राधे श्याम, आदि कई पंच व ग्राम कदना, नवाटोला, बंशीपुर, चदहा , अकला सरई, कुसहा, किशोरी, बसेर, तर्रा, अमरा, जाम टिकरा, रजौली ,भैंसवार आदि इन तमाम सभी गांवों से लगभग 300 से अधिक ग्रामीणों ने आदमी पार्टी का सदस्यता ग्रहण करके आने वाले चुनाव में पार्टी को पूरा समर्थन देने की बात कही ।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook