ख ख सू : मंत्री लखमा ने प्रेमनगर विधानसभा से बूथ चलो अभियान की शुरुआत की…
1 min read
सूरजपुर– छत्तीशगढ़ के आबकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज प्रेमनगर विधानसभा के दौरे पर रहे,,इस दौरान प्रेमनगर विधानसभा के मानपुर, बड़कापारा, देवनगर, पंडरी के बूथ सेक्टर पदाधिकारियों से बूथ चलो अभियान के माध्यम से बैठक कर रहे है,, इस दरमियान विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी जायज़ा लेते दिखे,,हलाकि मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि पूरे सरगुजा संभाग में प्रदेश के बड़े नेता विधानसभा वार बूथ के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
वहीं भाजपा पर भी जमकर बरसे और आने वाले चुनावों में कांग्रेस की जीत होगी ऐसा दावा भी करते दिखे,,आबकारी मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह पिछले कुछ विधानसभा के चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है,,और इनकी रणनीति भी असफल हो गई बजरंग बली भी नाराज़ हो गए हैं,,, वहीँ आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों भी कांग्रेस की जीत का दावा करते नज़र आये।