ख ख सू बड़ी खबर: मध्यप्रदेश के डब्लू सी सी बी ने पैंगोलिन के शिकारियों को सूरजपुर में दबोचा,, तीन आरोपी गिरफ्तार,, लाखों रूपये कीमत के पैंगोलिन के सिल्क बरामद….
1 min readसूरजपुर :- वन अमले की टीम ने वन्य प्राणी पैंगोलिन के 10 किलो खाल के साथ तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्रतापपुर क्षेत्र के रामकोला मुख्य मार्ग पर दो मोटर साइकिल में सवार तीन युवकों को वन अमले की टीम ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत 939 अ ब, 49 क, 50 स व 51 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए हिरासत में लिया है।
इस संबंध में वन मंडल अधिकारी संजय यादव ने बताया कि डब्लू सी सी बी जबलपुर के साथ मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वन मंडल की गठित टीम के द्वारा पैंगोलिन के सिल्क (खाल) को बेचने के लिए जंगल में इंतजार कर रहे तीन अपराधियों को पकड़ने के पश्चात पूछताछ करने के उपरांत आरोप तय करते हुए न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया है। 11 नंबर मार्ग से रामकोला के मुख्य मार्ग में कछुआ नाला के समीप मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी चरकु निवासी भेलकछ, सोमारू व धन साय निवासी दुलदुला को वन अमले की टीम ने हिरासत में लेकर कार्यवाही की है। उल्लेखनीय है कि सूरजपुर जिले के क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के अंगों के साथ चीता व शेरों के नाखून एवं हाथियों के दांतो की तस्करी सहित वन्य प्राणियों के खालो की बिक्री को लेकर लंबे समय से तस्करी सक्रिय है। अमले के द्वारा समय-समय पर इनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है। बिहारपुर क्षेत्र में ऐसे कई आरोपियों को हाल ही में वन अमले के अधिकारियों ने धर दबोचा था। जिसमें कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।
एक बार फिर टीम ने मजबूत मुखबिर तंत्र के माध्यम से पेंगोलिन के 10 किलो सिल्क के साथ तीन आरोपी धर दबोचे गए हैं। वन अधिकारियों की माने तो वर्तमान बाजार में पैंगोलिन के इस शिल्क की कीमत लाखों रुपए है। वन अमले की सक्रियता से तीनों आरोपी हत्थे चढ़े हैं। बहरहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को रिमांड में लेकर मामले की टीम अन्य आरोपियों तक पहुंचने की फिराक में है। वही यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है यह मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों से जुड़ा एक बड़ा गिरोह है,जो सीमा क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की हत्या करके उनके अंगों को बेचने का कार्य लंबे समय से कर रहा है।