बेड़ियों में बंधी जिंदगी,, चार माह से हालात बदस्तूर खराब,, समाज से विलुप्त हुई मानवीयता की तसवीर,,
1 min readसूरजपुर । नगर पालिका सूरजपुर के सड़को पर बीते कुछ दिनों से एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ती घूमते नजर आ जाता है लेकिन इस व्यक्ती की तस्वीर मानवता को शर्मसार करते नजर आती हैं ।जहा हाथो और पैरो में जंजीर बंधा हुआ यह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और आम लोगो को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने की बाते लोग बताते हैं।
ऐसे में अनुमान है कि इसके घरवाले ही इसे बेड़ियां पहनाकर छोड़ दिए हैं ।
लेकिन सड़को पर इस हालत में घूम रहे इस विक्षिप्त व्यक्ती की कोई जिम्मेदार सुध नही ले रहा सोशल वेलफेयर जैसी संस्थाएं भी सूरजपुर में नजर नहीं आती नतीजा यह है की आज के दौर में भी बेड़ियों में इंसानी जिंदगी आम लोगो से लेकर सामाजिक जिम्मेदारों पर भी सवाल खड़े कर रही है।
एसडीएम सूरजपुर ने मामले में लिया संज्ञान …
वही पूरे मामले में की जानकारी खास खबर की टीम के द्वारा एसडीएम सूरजपुर को बताए जानें के बाद सोशल वेलफेयर टीम को जानकारी देकर इलाज के लिए मानसिक अस्पताल में भिजवाने की बात करते नजर आए।
क्या ऐसे लोगों के लिए मानसिक टोल फ्री नंबर जारी या नही..?
अब तक प्रशासनिक पहल के अभाव में सोशल वेलफेयर टीम का कोई भी जानकारी आम लोगों तक नही पहुंच सका है जिससे आम लोगों द्वारा इनकी जानकारी सोशल वेलफेयर टीम , सरकारी संस्थाओं को दे जिससे ऐसे लोगों की मदद हो सके और जिन्हें सुरक्षित जगह में पहुंचा जा सके और उनका इलाज सही ढंग से किया जा सके।
हालांकि विक्षिप्त के परिजनों से अभी तक इस पूरे मामले में बात नहीं हो पाई है कि जिससे हम परिजनों से पूछ सकें कि आखिर क्यों उसे में बांधकर छोड़ दिया है।
तो वही ऐसे मानसिक रूप से बीमार सूरजपुर जिले में कई लोग शहरों में घूमते रहते हैं जिनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं ..?