पति को छोड़ दो, तुम्हारी नौकरी है…महिला कांस्टेबल का सनसनीखेज इल्ज़ाम – प्रभारी की गंदी नीयत से बचने के लिए मैं चुप रही, पर अब नहीं!
1 min read
..
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रामानुजनगर थाना एक सनसनीखेज विवाद के केंद्र में आ गया है। यहां की एक महिला हेड कांस्टेबल ने खुद थाना प्रभारी पर गंदी नीयत, गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला इतना गंभीर हो गया कि पुलिस अधीक्षक को खुद दखल देना पड़ा और एक विशेष जांच टीम गठित करनी पड़ी।

“मेरी मजबूरी का फायदा उठाया, बदनियत से दबाव बनाने की कोशिश की!”
महिला हेड कांस्टेबल फूलमती राजवाड़े ने पुलिस अधीक्षक के सामने लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी राजेंद्र साहू पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उन्होंने पारिवारिक विवाद को लेकर रामानुजनगर थाना में शिकायत दी थी, लेकिन इसके बाद से ही थाना प्रभारी की नीयत बदल गई। वह बार-बार अलग-अलग समय पर महिला और उसके पति को थाने बुलाने लगे।
महिला कांस्टेबल का आरोप:
- गंदी नीयत से सवाल-जवाब करता था – प्रभारी बार-बार कहता, “तुम तो नौकरी करती हो, अपने पति को तलाक क्यों नहीं दे देती?”
- बेटे को फंसाने की धमकी दी – जब महिला ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया, तो दबाव बनाने के लिए उसके बेटे पर चालानी कार्रवाई कर दी।
- लगातार मानसिक प्रताड़ना – थाने में बुलाकर बेवजह डांटता, अपमानित करता और गाली-गलौज करता था।
“पुलिस की बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन अब इंसाफ चाहिए!”
महिला कांस्टेबल का कहना है कि पुलिस विभाग की छवि खराब न हो, इसलिए वह अब तक चुप रही। लेकिन अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ने एक्शन में आते ही बनाई जांच टीम!
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से एसडीओपी महालक्ष्मी कुलदीप के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित कर दी है। इस टीम में पांच अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे, जो पूरे मामले की गहराई से जांच करेंगे।

क्या होगा थाना प्रभारी का अंजाम?
अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या महिला कांस्टेबल को इंसाफ मिलेगा या मामला धक्का-मुक्की में ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? जांच टीम कब तक रिपोर्ट सौंपेगी और क्या थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई होगी? यह सवाल अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।